Elon Musk : टेस्ला के सीईओ एलन मस्क न केवल दुनिया के बल्कि इतिहास के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। इसमें सबसे बड़ा योगदान टेस्ला के शेयरों में हुई बढ़त का है

Elon Musk
आपको बता दे टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इतिहास रचते हुए अपनी टोटल नेट वर्थ को 348 बिलियन डॉलर तक पंहुचा दिया है. इसके साथ ही वह न सिर्फ वर्ल्ड के सबसे अमीर व्यक्ति बने है बल्कि इतिहास में भी अमीर व्यक्ति का दर्जा हासिल किया है टेस्ला के शेयरों में बढ़ोत्तरी और मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी AI की बढ़ती कीमतों ने उनकी सम्पत्ति में जबरदस्त इजाफा किया है
Tesla के शेयरों और AI के बढ़ते मूल्यांकन ने बड़ाई Musk की संपत्ति
आपको बता दे ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार 23 नवंबर 2024 तक टेस्ला के सीईओ टोटल नेट वर्थ 348 अरब डॉलर तक पहुंच गई है पिछले 1 साल में 119 अरब डॉलर की बड़ोत्तरी के चलते मस्क की संपत्ति में यह इजाफा हुआ है रिपोर्ट्स के अनुसार, x AI का मूल्यांकन 50 अरब डॉलर तक पहुंच गया है जिससे मस्क की संपत्ति में 13 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है अमेरिका के राष्ट्पति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बाद टेस्ला के शेयरों में 40 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हुई है।

अहम वजह बना डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन
Elon Musk द्वारा डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने और उनके राष्ट्पति अभियान में 100 मिलियन डॉलर अधिक का योगदान देने से निवेशको का मस्क और उनकी कंपनियों पर विश्वास और मजबूत हुआ है आपको बता दें हाल हि में एलन मस्क को स्टेब्लिस्ट डिपार्टमेंट और गवर्नमेंट एफिशिएंसी (डीओजीई) का चेयरमैन नियुक्त किया है यह पर वह बायोटेक विशेषज्ञ विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर काम करेंगे
SpaceX और अन्य निवेश
स्पेसएक्स मस्क की संपत्ति में 18 अरब डॉलर का इजाफा और कर सकती है आपको बता दे स्पेसएक्स जल्द ही 250 अरब डॉलर के वैलुएशन पर फंडिंग जुटाने की योजना बंना रही है फिलहाल स्पेसएक्स का 42 % हिस्सा है जिसका मूल्यांकन जून 2024 के टेंडर ऑफर के बाद 210 अरब डॉलर आंका गया है एबं इसके अलाबा मस्क ने न्यूरल टेक्नोलॉजी कंपनी न्यूरालिंक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर ) में भी निवेश किया है

Elon Musk की कम्पनी भविष्य में और आगे बढ़ने की संभावना है
आपको बता दे एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले समय में टेस्ला सीईओ की संपत्ति और बढ़ सकती है जिससे नियामक नियमों में संभावित ढील स्पेसएक्स के नए प्रोजेक्ट और xAI के बढ़ते प्रभाव से मस्क के कारोबार को और मजबूती मिलेगी
Read more :