Zomato: के COO रिन्शुल चंद्रा ने इस्तीफा दिया, क्या इसका असर शेयरों पर पड़ेगा

Zomato COO Rinshul Chandra ने दिया इस्तीफा
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) रिन्शुल चंद्रा ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। वे करीब 7 वर्षों से Zomato से जुड़े हुए थे। उनका आखिरी कार्य दिवस 7 अप्रैल रहा। रिन्शुल ने एक ईमेल के जरिए अपने इस्तीफे की जानकारी दी। हालांकि, इस खबर का Zomato के शेयरों पर फिलहाल कोई नकारात्मक असर देखने को नहीं मिला है।

Zomato

5 अप्रैल, शनिवार को Zomato की COO (Chief Operating Officer) रिन्शुल चंद्रा ने कंपनी के CEO दीपिंदर गोयल को अपना इस्तीफा सौंपा। उनका आखिरी कार्य दिवस 7 अप्रैल रहा। रिन्शुल ने एक ईमेल के जरिए दीपिंदर गोयल को अपने इस्तीफे का कारण भी बताया।

Zomato की COO रिन्शुल चंद्रा ने साल 2018 में कंपनी जॉइन की थी। साल 2023 से वे Zomato में COO के पद पर कार्यरत थीं। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि उनके इस्तीफे के बाद नए COO के रूप में किसे नियुक्त किया जाएगा।

Zomato

ईमेल के जरिए बताया इस्तीफे का कारण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिन्शुल चंद्रा ने Zomato के CEO दीपिंदर गोयल को एक ईमेल भेजकर अपने इस्तीफे की जानकारी दी। इस ईमेल में उन्होंने इस्तीफे का कारण भी स्पष्ट किया है। रिन्शुल के मुताबिक, उन्होंने यह फैसला अपनी प्रोफेशनल ग्रोथ को ध्यान में रखते हुए लिया है और वे नए और बेहतर अवसरों की तलाश में हैं।

ईमेल में COO रिन्शुल चंद्रा ने क्या कहा?

रिन्शुल चंद्रा ने 5 अप्रैल को Zomato के CEO दीपिंदर गोयल को एक ईमेल लिखते हुए कहा, “दीपी, मैं अपने COO पद से इस्तीफा दे रहा हूं।” उन्होंने कंपनी का नाम “Food Ordering & Delivery Business Eternal Limited” के रूप में उल्लेख किया।

COO रिन्शुल चंद्रा

अपने इस्तीफे का कारण बताते हुए उन्होंने लिखा कि यह फैसला उन्होंने नए अवसरों की तलाश और अपनी व्यक्तिगत व पेशेवर ग्रोथ को ध्यान में रखते हुए लिया है।

रिन्शुल ने Zomato में बिताए गए सात वर्षों को याद करते हुए कंपनी द्वारा दिए गए अवसरों, सीखने के अनुभवों और तरक्की के लिए आभार भी व्यक्त किया। उनका आखिरी कार्य दिवस 7 अप्रैल 2025 को रहा।

Zomato के शेयर पर कितना पड़ा असर?

इस खबर का फिलहाल Zomato के शेयर पर कोई नकारात्मक असर नहीं दिखा है। लेख लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर Zomato के शेयर 8.30% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं। इस समय कंपनी का एक शेयर 218.05 रुपये के स्तर पर है।

Leave a Comment