Royal Enfield: न्यू ईयर का सरप्राइज Royal Enfield ने लॉन्च की Goan Classic 350 फीचर्स के साथ जानिए नई कीमत ?

Royal Enfield Goan Classic 350 : रॉयल एनफील्ड नए साल पर बाइक लवर्स को एक शानदार तोफा दिया है कंपनी ने अपनी 350cc में अपनी एक नई बाइक लॉन्च की है नई गोअन क्लासिक एक बॉबर-स्टाइल बाइक है इस बाइक में डिजाइन और फीचर्स ऐसे हैं जो हर किसी का दिल जीत लेंगे चलिए जानते हैं इस बाइक के नए स्पेसिफिकेशंस के बारे में

Royal Enfield Goan Classic 350

Royal Enfield Goan Classic 350 Bobber :

आपको बता दे रॉयल एनफील्ड ने अपनी बहुप्रतीक्षित मोटरसाइकिल Goan Classic 350 को अब आधिकारिक तोर पर बाजार में उतार दिया गया है ये एक बॉबर स्टाइल बाइक है जो कम्पनी के सबसे बिकने वाले मॉडल Classic 350 पर आधारित है बता दें इसमें रेट्रो लुक स्टाइल शानदार तालमेल देखने को मिलता है कंपनी ने इसे Motoverse राइडिंग फेस्टिवल में लॉन्च किया है जहां इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.35 लाख रूपये राखी गई है

Goan Classic 350 : के फीचर्स

Goan Classic में सिंगल सीट लेआउट, मिनी ऐप हेंगर हैंडलबार फीचर्स है इस बाइक में पीछे की सीट ऑप्शनल है जिसे जरुरत के मुताबिक राइडर की सीट के बेस पर जोड़ा जा सकता है इसके साथ ही Royal Enfield ने Goan क्लासिक में CEAT के व्हाइट-वॉल टायर का खास सेट भी दिया है ये टायर स्पोक रिम्स पर लगाए गए है जो ट्यूबलेस टायर को सपोर्ट करते हैं 350cc सेगमेंट में यह फीचर पहली बार पेश किया गया है इसके साथ ही गोअन क्लासिक 350 में 16 इंच का रियर व्हील दिया गया है जो classic 350 के 18 व्हील से छोटा है इसके साथ 19 इंच का फ्रंट व्हील भी मिलता है

Roya Enfield Gone Classic 350

Goan Classic की खासियतें

गोअन क्लासिक में रॉयल एनफील्ड की प्रीमियम 650cc रेंज की तरह मेटल स्विच कुबेस दिए गए हैं ये बाइक 4 अट्रैक्टिव कलर्स ऑपशन में अवेलेबल है इसमें 750 मिमी की सीट ऊंचाई है और मीटिअर 350 की तरह आगे की ओर सेट दिए गए फुटपेग दिए गए हैं रॉयल एनफील्ड ने रियर सस्पेंशन ट्रैवल को बढ़ाकर 150 मिमी कर दिया है जो classic 350 के 90 मिमी से ज्यादा है

इंजन और कीमत

गोअन क्लासिक 350 में 349cc का इंजन दिया गया है जो 20.2 Hp पावर और 27 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और मेन चेसिस में भी कोई बदलाब नहीं किया गया है इसका कर्ब वेट 197 किलोग्राम है जो Classic 350 2 किलोग्राम ज्यादा है इसमें 13 की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है

Royal Enfield gone classic 350

गोअन क्लासिक 350 की एक्स-शोरूम कीमत 2.35 लाख रुपये से 2.38 लाख रुपये तक है। 350 cc सेगमेंट में यह रॉयल एनफील्ड की सबसे महंगी बाइक है रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के मुकाबले गोअन क्लासिक 350 बाइक 42000 रूपये से ज्यादा कीमत पर उपलब्ध है यह बाइक अलग-अलग वेरिएंट्स पर अलग-अलग कीमत पर आती है जो की कलर ट्रिप टील 2,35,000 रुपये ,पर्पल हेज 2,35,000 रुपये, शेक ब्लैक 2,35,000 रुपये और रेव रेड 2,38,000 रुपये के साथ आती है

Leave a Comment