Stock Market Crash Update: अमेरिका के टैरिफ ऐलान से बाजार में हड़कंप, सेंसेक्स 2700 अंक टूटा 2 अप्रैल की देर रात अमेरिका ने नए टैरिफ का ऐलान किया, जिसका असर अब ग्लोबल मार्केट पर साफ़ नजर आ रहा है। एशियाई बाजारों में हड़कंप मच गया है—जापान और कोरिया के शेयर बाजारों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा है। आज 7 अप्रैल को सेंसेक्स में 2700 अंकों की जबरदस्त गिरावट आई है, जबकि निफ्टी भी करीब 900 अंक फिसल गया है। अमेरिकी बाजारों की हालत भी कमजोर बनी हुई है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली।
इस हफ्ते का पहला कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए ब्लैक मंडे साबित हुआ है। अमेरिकी टैरिफ के ऐलान का सीधा असर भारतीय बाजार पर दिखाई दे रहा है। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं और बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है।
लेखन के समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स लगभग 2700 अंक गिरकर 72,821 पर कारोबार कर रहा था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी करीब 900 अंक टूटकर 22,065 पर पहुंच गया

विदेशी बाजारों पर भी अमेरिकी टैरिफ का प्रभाव पड़ा है। प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स करीब 4000 अंक तक गिर गया था, जबकि निफ्टी में 1100 अंकों तक की बड़ी गिरावट देखी गई।
इससे पहले शुक्रवार को भी बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए थे। 5 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स 930 अंक गिरकर 75,364 पर क्लोज हुआ था, जबकि निफ्टी 345 अंक फिसलकर 22,904 पर बंद हुआ था
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हलचल तेज
अमेरिका द्वारा घोषित टैरिफ के चलते पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था में हड़कंप मच गया है। एशियाई बाजारों के लगभग सभी प्रमुख इंडेक्स भारी बिकवाली के साथ ट्रेड कर रहे हैं। अमेरिकी बाजार में भी गिरावट का सिलसिला जारी है।
2 अप्रैल की देर रात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए टैरिफ की घोषणा की थी। इसके तहत अमेरिका ने भारत समेत कई बड़े देशों से आयात होने वाले उत्पादों पर 26 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला किया है। इस फैसले का सीधा असर ग्लोबल शेयर बाजारों में देखने को मिल रहा है।

जब भी अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता बढ़ती है, तो निवेशक सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख करते हैं। यही वजह है कि इस समय ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं, क्योंकि निवेशक इक्विटी मार्केट से पैसा निकालकर गोल्ड जैसी सेफ हैवेन एसेट्स में निवेश कर रहे हैं।
टॉप गेनर्स और लूजर्स:
शेयर बाजार में बिकवाली के बीच कुछ स्टॉक्स चमके, कई धराशायी
इस समय बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों में जबरदस्त बिकवाली का दौर जारी है। बाजार की गिरावट के बीच कुछ स्टॉक्स ने बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि कई बड़े शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है।
BSE SENSEX के टॉप गेनर्स:
- Suryalaxmi
- 08MPD
- Lastmile
- Umesltd
- Modthread

BSE SENSEX के टॉप लूजर्स:
- Trent
- Sunflag
- Edelweiss
- Lloyosme
- Kscl

एनएसई निफ्टी के टॉप गेनर्स:
- Sintercom
- Wipl
- ICDS Ltd
- Keeplearn
- Tntele
एनएसई निफ्टी के टॉप लूजर्स:
- Siemens
- Abin-rei
- Precot
- Iris-re
- Trent
टाटा समूह की कंपनी Trent इस समय बीएसई और एनएसई दोनों के प्रमुख इंडेक्स में टॉप लूजर के रूप में सामने आई है।
सेक्टोरियल परफॉर्मेंस: मेटल, IT, ऑटो में भारी गिरावट
आज के कारोबार में निफ्टी का मेटल सेक्टर 7% तक गिरा है, जो कि सबसे कमजोर सेक्टर साबित हुआ है। इसके अलावा आईटी, मीडिया और ऑटो सेक्टर में भी लगभग 5% की गिरावट दर्ज की गई है।
बाजार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं और रक्षात्मक निवेश की ओर झुकाव बढ़ा है।